Advertisement

Advertisement

ऐसा क्या हुआ जो पुलिस की मोजुदगी में करवाना पड़ा क्रिकेट मैच का फाईनल

स्टेडियम में रही पुलिस तैनात,एपायर के गलत निर्णय से हुआ विवाद

चारणवासी। गांव जसाना के सेठ सोहनलाल गोल्याण खेल स्टेडियम में अबेडकर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान
में चन्द्रभाण चिड़दिया की स्मृति में चल रही प्रथम सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को
पुलिस की निगरानी में हुआ। प्रत्याक्षियों ने बताया कि सेमी फाइनल मैच गौसाईं क्लब जसाना व नोहर के बीच
चल रहा था। जिसमे एपायर द्वारा अधूरे मैच में ही गौसाईं क्लब जसाना को विजेता घोषित कर दिया। एपायर
के निर्णय का नव युवक क्रिकेट क्लब जसाना के भाला राम,दीपक नायक,भूप सिंह नायक सहित सदस्यों व नोहर टीम ने विरोध करते हुऐ मैच पुन:करवाने की मांग को लेकर खेल पिच पर धरना देकर बैठ गऐ। मौजूद नागरिकों द्वारा विरोध करने वाले लोगों को काफी समझाईश की गई। लेकिन वो मैच पुन: करवाने की मांग पर साढे तीन बजे तक अउिग रहे ओर दर्शक परेशान होते रहे। मामला तूल पकड़ता देख पंचायत समिति सदस्य गूगन राम ने इसकी सूचना फेफाना पुलिस चौकी मे दी गई। सूचना मिलते ही फेफाना पुलिस चौकी से हवलदार मक्खलाल मय जाब्ते सहित पहुंचे ओर नोहर की टीम व विरोध कर्ताओं को खेल स्टेडियम से बहार कर निगरानी करने
लगे। पुलिस की निगरानी में शाम पांच बजे जाकर सेमी फाइनल मैच का समापन हुआ। मैच समापन होने पर पुलिस व क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement