Advertisement

Advertisement

बेटी के जन्म पर बजाई थाली और बांटी मिठाई

हनुमानगढ़। आज के समय में जहां कुछ लोग बेटियां को जन्म से पहले ही मार देते है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो बेटियों के जन्म को भगवान का वरदान समझ कर खुशी मना रहे है। ऐसा एक नजारा टाउन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पार्षद देवेन्द्र पारीक के घर देखने को मिला। जहां देवेन्द्र पारीक के छोटे भाई सुरेन्द्र की पत्नी नीलम पारीक ने बेटी के जन्म को भगवान का वरदान माना है और बेटी के जन्म पर थाली बजाकर व एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनाई जा रही है। इस मौके पर नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, दादी कमला देवी,भुमिका और सुमित्रा पारीक ने बेटी के जन्म पर नाचगाकर, थाली बजाकर व आस पड़ोस में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई। उपसभापति नगीना बाई ने कहा कि बेटी का भगवान के वरदान से कम नही। उन्होने कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो बेटियों को बोझ मानते है और उन्हे जन्म से पहले ही कोख में मार देते है उन सब को सुरेन्द्र और नीलम पारीक से प्ररेणा लेकर बेटियों के जन्म पर खुशियां मनानी चाहिए। उन्होने कहा कि लडक़ा एक कुल का नाम रोशन करता है जब कि बेटियों दो दो कुलों का नाम रोशन करती है।


Advertisement

Advertisement