जुटने लगे ग्रामीण

रामकरण पूनम प्रजापति
सूरतगढ़ 28 फरवरी।
टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति ने सिंचाई पानी को लेकर चल रहे आंदोलन के लिए 3 मार्च के पड़ाव के लिए 54 गांवो में तीन अलग अलग नोजवानो की कमेटी बनाकर 4 गाड़ियों द्वारा प्रचार किया गया और कल पूरी संघर्ष समिति सुबह 7 बजे से गांव पुरबसर से प्रचार सुरु करके 2 दिन तक 54 गाँवो में जाकर कानोर हेड पर पहुचने की रणनीति तय करेगी व् कल से अलग अलग गाँवो के किसान टोलियां बनाकर अपने स्तर पर प्रचार करेंगे

सयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि जिस तरह किसान अपने स्तर पर घरों से बाहर निकल रहे है उससे आंदोलन और मजबूत होगा

आज प्रचार प्रसार के लिए दीनदयाल ,राकेश सेन,महावीर सिंह,प्रताप ,भागीरथ,ज्ञानी सिंह,कमल किशोर, बीरबलराम,दुलीचंद ,दिनेश,स्योपत चालिया ,भोमाराम आदि ने गाँवो में जाकर प्रचार किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ