श्रीगंगानगर, 24 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 फरवरी 2017 रविवार को युवा महोत्सव के दौरान विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। इस दिन युवाओं के नये वोट बनवाने, संशोधन के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार 26 फरवरी को जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्र खुले रहेंगे। संबंधित बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अपने क्षेत्रा के वंचित युवाओं के वोट बनवाने के लिये फार्म भरवाये जायेंगे।
कोई युवा वंचित नही का प्रमाण पत्रा देना होगा
जिला कलक्टर ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि विशेष शिविर के दिन एवं 28 फरवरी तक चलने वाले युवा महोत्सव के दौरान अपने-अपने क्षेत्रा के समस्त युवाओं के वोट अवश्य बनने चाहिए। युवा महोत्सव समाप्त होने के पश्चात संबंधित बीएलओ से प्रमाण पत्रा लिया जायेगा कि मेरे क्षेत्रा में कोई भी युवा वोट बनवाने से वंचित नही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे