Advertisement

Advertisement

अब पटरियों पर दोड़ेगी हमसफर ट्रेन, देखे पूरी समय सारणी

श्रीगंगानगर, 24 फरवरी। विगत रेल बजट में घोषित श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस आगामी सोमवार 27 फरवरी 2017 को श्रीगंगानगर से सायं 3 बजे उद्घाटन ट्रेन संख्या 04715 के रूप में रवाना होकर गुरूवार प्रातः 7 बजे तिरूचिरापल्ली पहुचेंगी। इस स्पेशल गाड़ी में यात्रियों के लिये आरक्षण शुरू हो गया है। इसके बाद आगामी सप्ताह में यह गाड़ी अपने निर्धारित शैडयूल से चलेगी। 

रेलमंत्रा श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल भवन से विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये व श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा व सांसद श्री निहालचंद इस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। 

बीकानेर रेल मण्ड़ल प्रशासन द्वारा हमसफर रेल की नियमित समय सारणी जारी कर दी गई है। जैड़आरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार रात्रि 12.25 बजे (रेलवे समय के अनुसार मंगलवार) गाड़ी संख्या 14715 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रैस रवाना होकर रात 1.25 बजे हनुमानगढ, 2.50 बजे सूरतगढ, प्रातः 5.55 बजे बीकानेर, 10.50 बजे जोधपुर, अपरान्ह 3.50 बजे आबूरोड़, सायं 7.35 बजे अहमदाबाद, रात 9.43 बजे बडोदरा, बुधवार रात एक बजे सूरत, 3.35 बजे वसई रोड़ (मुम्बई), 4.47 बजे कल्याण (मुम्बई), 6.18 बजे लोनावला, 7.40 बजे पुणे, दोपहर 2.50 बजे मीरज, रात 8.15 बजे हुबली, गुरूवार रात 12.38 बजे बिरूर जंक्शन व प्रातः 6.08 बजे बंगारपेट जंक्शन होते हुए गुरूवार दोपहर 1.30 बजे  तिरूचिरापल्ली पहुंचा करेंगी। वापसी में गुरूवार को ही गाड़ी संख्या 14716 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रैस रात 11.30 बजे तिरूचिरापल्ली से रवाना होकर प्रातः 6.30 बजे बंगारपेट जंक्शन, दोपहर 1.58 बजे  बिरूर जंक्शन, सायं 7.10 बजे हुबली, रात 1.10 बजे मिरज, प्रातः 8.05 बजे पूणे, 9.33 बजे लोनावला, 11 बजे कल्याण, 12.10 बजे बसई रोड़, अपरान्ह 3.30 बजे सूरत, सायं 5.18 बजे बडोदरा, सायं 7.02 बजे अहमदाबाद, रात 11.05 बजे आबूरोड़, प्रात 4.05 बजे जोधपुर, 9.25 बजे बीकानेर, दोपहर 12.10 बजे सूरतगढ व 1.15 बजे हनुमानगढ पहुचंने के बाद रविवार अपरान्ह 3.15 बजे श्रीगंगानगर लौटेगी। इस गाड़ी में थर्ड एसी के 16 कोच, एक पेन्ट्रीकार व दो पावर कार सहित 19 डिब्बे होंगे। इसमें प्रत्येक कोच में 64 की जगह 72 बर्थ होंगी। 

इस गाड़ी के प्रत्येक कोच में जीपीएस आधारित दो एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगा होगा, जिसमें आने वाले स्टेशन की सूचना होगी साथ ही दिव्यांगो की सहायता के लिए ब्रेल डिस्प्ले सिस्टम, धुए एवं आग की सूचना हेतु अलार्मयुक्त सेंसर, सीसीटीवी कैमरे, डिब्बे के वातावरण को सुगंधित रखने हेतु डिस्पेंसर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नई डिजाईन के कचरा पात्रा व बॉयो टॉयलेटस होंगे।   

सोमवार को श्रीगंगानगर स्टेशन पर उद्घाटन ट्रेन को रवाना करने के लिये रेल प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में सांसद श्री निहालचंद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement