नेशनल एडवेन्चर अवार्ड 2016 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

श्रीगंगानगर । भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2016 हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार द्वारा प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 निश्चित की गई है। 
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने खेल अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर 15 मार्च 2017 तक पात्रानागरिकों के प्रस्ताव तैयार करवाकर जिला प्रशासन को भिजवाने के निर्देश दिये है।