Advertisement

Advertisement

अतिक्रमण का शिकार होता फिरनी मार्ग,आरक्षित 33 फिट ओर खुली 16 ही

अतिक्रमण का नहीं रूक रहा सिलसिला

हनुमानगढ़ / चारणवासी। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते गांव का फिरनी मार्ग पुन:अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। उल्लैखनीय है कि लंबे अर्से बाद दो साल पूर्व ही ग्राम पंचायत द्वारा वार्ड न. 11 के पिछवाड़े से अतिक्रमण हटवा कर खडवंजा सडक़ का निर्माण करवाया गया था। अतिक्रमण हटवाते समय ग्राम पंचायत ने निर्धारित 33 फूट चौड़ा रास्ता नहीं खुलवाया। आनन-फानन में लगभग 16 फूट से अतिक्रमण हटवाकर खडवंजा सडक़ बनवा दी थी। ओर शेष जगह से अतिक्रमण हटाने का ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक कोई प्रयास नहीं किये गये। लोगों ने खूले फिरनी मार्ग पर पुन:अतिक्रमण करने शुरू कर दिऐ। लोग फिरनी मार्ग बनी खडवंजा सडक़ पर बैल-ऊंट गाड़ी,वाहन खड़े करने लगे है इसके अलावा कई लोगों ने शौचालय बना लिऐ ओर काफी जगह कूडे-करक्ट के ढेर भी लग चुके है। 16 फूट खुला हुआ फिरनी मार्ग ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते पुन:अतिक्रमण से संकरा हो रहा है।

चारणवासी अतिक्रमण का शिकार होता फिरनी मार्ग
















खतरें का है रास्ता:

फिरनी मार्ग के पूर्व दिशा में चार फूट गहरे खेत हैं जहां हर समय वाहन पलटने का खतरा बना रहता है भारी वाहनों का गुजरना खतरें से खाली नहीं है। सेना के भारी वाहन भी फिरनी मार्ग अवरूद्व होने के कारण गांव के बीचों-बीच संकरी गलियों से गुजर रहे है। जिस से कभी बड़ा हादसा हो सकता हैं। गत् दिनों संकरे
फिरनी मार्ग से गुजरते वक्त पच्चास सवारियों से भरी निजी बस पलटते-पलटते बाल-बाल बची थी।
इस हादसे के बाद भी ग्राम पंचायत की आंख नहीं खुली।

क्या कहते है उच्चधिकारी-
                                         
पंचायत करे कार्यवाही
‘‘अगर गांव का फिरनी मार्ग अतिक्रमण का शिकार हो रहा है तो संबंधित ग्राम पंचायत को कार्यवाही करनी
चाहिए। अगर लोग अतिक्रमण नहीं हटाने दे रहे तो पंचायत सुरक्षा व जाब्ता मांग सकती है वो उपलब्ध करवा दिया जाऐगां  - भानीराम धेतरवाल,एसडीएम नोहर


 नोटिस देने की तैयारी
‘‘ गांव चारणवासी के फिरनी मार्ग का निरीक्षण कर मौका स्थिति रिपोर्ट ग्राम पंचायत व विकास
अधिकारी को दे दी गई है। ओर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने की तैयारी चल रही है वहीं ग्राम पंचायत द्वारा मलवाणी के फिरनी मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई जाऐगी उसी दिन इसी से भी अतिक्रमण हटवा दिया जाऐगं - रामकिशन,सचिव ग्राम पंचायत मलवाणी


Advertisement

Advertisement