Advertisement

Advertisement

पांच परीक्षा केंद्रो पर बैठेगें 9 स्कूलों के 443 विद्यार्थी

सुरक्षा दृष्टि  से सभी केंद्रो के पेपर नोहर थाना व फेफाना पुलिस चौकी में रखवाए गए

 हनुमानगढ़ / चारणवासी। आज से शुरू होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए दर्जन भर गांवों के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए पांच:केंद्र स्थापित किए गए है। गांव फेफाना में रा.आदर्श उ.मा.विद्यालय व रा.बा.उ.मा.विद्यालय में दो केंद्र स्थापित किए गए है। परीक्षा केंद्र अधीक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुरा केंद्र पर 56,जसाना 99,मलवाणी 68, रा.आदर्श.उ.मा.वि फेफाना 141 व रा.बा.उ.मा.वि फेफाना 79 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस दौरान रा.उ.मा.वि.चक 16-17 केएनएन के विद्यार्थी रतनपुरा व गुडिय़ा व फेफाना के निजी स्कूलों के विद्यार्थी फेफाना के दोनों केंद्रो व चारणवासी के सरस्वती शिक्षण सदन उ.मा.वि.के परीक्षार्थी मलवाणी केंद्र पर परीक्षा देगें। रतनपुरा केंद्र अधीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए रतनपुरा व जसाना केंद्रो के पेपर नोहर थाने व मलवाणी-फेफाना के स्कूलों के पेपर पुलिस चौकी फेफाना में रखवाये गये है।
Demo Photo

Advertisement

Advertisement