पुलिस को मिला बच्चे का कंकाल

लालगढ़ जाटान 

रमेश गोयल 

थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव किंकर चक में  बच्चे का कंकाल मिला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कर कंकाल को मौके पर दफनाया। गुरमेल सिंह बराड़ थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह अनिल कुमार  पुत्र सुन्दर पाल का थाने में फोन की उसके खेत में किसी अज्ञात  बच्चे का कंकाल पड़ा है।
तो मौके पर राकेश कुमार हैड कांस्टेबल को भेजा गया और वहाँ जाकर जाँच करने पर पता चला की पहले बच्चों को  कहीं दफनाया गया होगा और बाद में कुत्तों ने उस को निकल कर यहां पर ला कर  डाल दिया होगा। देखने पर उम्र का कोई अंदाज़ा नहीं लगता क्यों की उस के न तो शिर था न ही हाथ पैर थे केवल छाती ही शेष बची थी। बच्चे के शरीर  सर्दी की शर्ट व पजामी जो एक साथ अटैच थी  वह पहनी हुई थी। मोके पर मौजूद गुरिंदर सिंह, वीकली सिंह, कृष्ण लाल, व अन्य लोगों से पुछ, ताछ करने के बाद ही बच्चे के कंकाल को मौके पर दफनाया दिया गया।
Demo Photo