हनुमानगढ़ । शुक्रवार काे शेरगढ के पास हुए भयंकर सड़क दुर्घटना में मारे गए लाेगाे के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए टाउन के अग्रसेन पार्क हिसारीया मार्केट में सुबह 11 बजे विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एंव व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में एकत्र हुए! इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायाें से जुड़े हुए अंधिकाश व्यापारी भाईयाें ने शाेक स्वरूप आधा दिन तक अपने-अपने काराेबार बंद रखकर संकट की इस घड़ी में मानव हाेेने का अपना धर्म निभाया! शाैक सभा में शामिल सभी लाेगाे ने हैरान करने वाली इस घटना से पीड़ित परिवाराें के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए इन परिवारों काे ईशवर से शक्ति प्रदान की प्रार्थना की ताकि इस कष्ट काे सहन किया जा सके! इस माैके पर कामरेड रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, सुरेन्द्र बैनीवाल, शंकर साेनी, विमला माेदी, प्रभु पचार, सीताराम शर्मा, सतपाल ग्राेवर, बहादुर सिंह, टेलर यूनियन के हरपाल सिंह सिकंदर, स्वर्णकार समाज के विनाेद साेनी, मनमाेहन साेनी, पपु साेनी, पेस्टी साईएडस एसाे. के सेवाराम सिंधी, वस्त्र विक्रेता के राजकुमार, रेडीमेड वस्त्र एसाे. के नवीन गाबा, किरयाना मचेनटस के लाल बहादुर, संदीप सिगंला, हुकमचंद, विश्वनाथ, हलवाई यूनियन के अशोक सिंधी, सब्जी फरुट यूनियन के साज कुमार, सुरेन्द्र, घनश्याम, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के तलासिंह, रैशम, सैन यूनियन के पृथ्वी राज, सतपाल, बर्तन विक्रेता के चिमनलाल, चुंगी व्यापारी संघ के दर्शन पाहूजा, इलेक्ट्रॉनिक मिसतरी यूनियन के दर्शन सिंह, दिनेश बंसल, टैंट बिस्तर यूनियन के, व्यापार संघ के हैपी ग्राेवर, सटेशनरी विक्रेता के कृष्ण बतरा, नरेश कुमार, स्वयं सेवी शिक्षक संस्थान के सुरेश शर्मा, राकेश फुटेला, शिव भगवान गाेदारा सहित भाजपा के भारत भूषण शर्मा, जुगलकिशाैर गाैड, कांग्रेस के मनमाेहन साेनी सहित आम नागरिक संघर्ष समिति, बसपा, माकपा, कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न पार्टियों के लाेगाे के साथ रेगर समाज के प्रधान पुरखाराम राजेन्द्र कुमार, रवि के साथ सैकड़ों की संख्या में नागरिक पंहुचे! शाैक सभा के पश्चात इस घटना से आहत लाेगाे ने इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु दिनाक 06 मार्च काे प्रात 10-30 बजे फूडगरेन धर्मशाला टाउन में विभिन्न व्यापारीक एंव राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे के लिए नीति निधारण बाबत चर्चा की जायेगी!
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे