Advertisement

Advertisement

महिलाएं अपना अधिकार जाने और घरेलू हिंसा,दहेज़,कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाये--अलंकार सिंह

हनुमानगढ़। मालवा पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
एवं महिला स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार को
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ
किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता अलंकार सिंह, विशिष्ट
अतिथि पेनल अधिवक्ता नरेन्द्र वर्मा, नितिन छाबड़ा थे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण कस्वां व स्कूल के
डायरेक्टर सीएल मदान ने की। जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा
मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवल कर किया। पैनल अधिवक्ता एडवोकेट
नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह जागरूकता सप्ताह पूरे सप्ताह भर अलग अलग
विद्यालयों व महाविद्यालयों में आयोजित किया जायेगा जिसमें महिलाओं को
उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम को
संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता अलंकार सिंह ने महिलाओं को
संबोधित करते हुये कहा  कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरूषों से एक कदम
आगे है। परन्तु आज भी कई जगहों पर कन्या भ्रुण हत्या जैसे पाप किये जा
रहे है और सैकड़ों महिलाएं घरेलु हिंसा का षिकार हो रही है। इस लिये
महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर कन्या भ्रुण हत्या जैसे
महापाप और घरेलु हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित
करते पैनल अधिवक्ता नितिन छाबड़ा ने महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति
विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्कूल डायरेक्टर
सीएल मदान ने कहा कि आज के वर्तमान समय में लड़कों की बराबरी  में
लड़कियां ही षिक्षा और खेल में सबसे आगे है और अभिभावकों को भी लड़कियों
को खेल और षिक्षा में आगे बढने के लिये प्रेरित करना चाहिए। महिला
स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि
संस्थान महिलाओं को रोजगार दिलाने व उन्हे स्वयं रोजगार कमाने में सक्षमक
रने के लिये अनेकों प्रषिक्षण षिविर का आयोजन करता है और अब जुलाई माह
में संस्थान द्वारा मंद बुद्धि बच्चों को प्रषिक्षण देने के लिये
सावित्री देवी बालिका विषेष विद्यालय का शुभारम्भ करेगा। कार्यक्रम कर
सफल मंच संचालन प्राचार्य एस सी शर्मा ने किया। इस मौके पर रिटेनर
अधिवक्ता जाकिर हुसैन, पैरा लीगल वॉलिन्टीयर अनवर खां, अमनदीप सिंह
मैसोन, विष्वास माथुर, रणजीत सिंह, सुमन पुरी, सविता देवी का विषेष सहयोग
रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement