Advertisement

Advertisement

होली में खूब झूमे रसिये


 केसरीसिंहपुर/सोमनाथ 
रंगों का पर्व होली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया । रंग गुलाल के साथ पुष्प होली का भी आनंद उठाया गया । कस्बे एंव आसपास के ग्रामीण आँचल में भी पर्व शांतिपूर्वक पारम्परिक तरीको से मनाया गया । यहां आरएसएस की और से विशेष कार्यक्रम गुलाल होली के साथ टोली रवाना हुई जो कस्बे में कार्यकर्ताओं के घरों में पहुँच कर देशभक्ति के साथ होली के ढोल की थाप पर गीतों के फागुनी बयार में झूमते सदस्य नज़र आए । इसी तरह ही इससे पूर्व संध्या पर केसरी सेवा समिति की और से धुलंडी पर्व के आयोजन पर श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण रही । बाबा रामदेव मंदिर से निकली यह यात्रा नगर की परिक्रमा मोबाइल डीजे के साथ चंग पर धमाल पर झूमते रंग रसिया स्टेडियम में पहुंचे । जहां पर होलिका का आयोजन हुआ । पूजा अर्चना के बाद धुलंडी उत्सव मनाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement