Advertisement

Advertisement

बढ़ती चोरियो से पुलिस से आमजन का विश्वास हो रहा कम



जगत जोशी 
रावतसर । क्षेत्र मे अचानक से बढी चोरी की वारदातो के चलते आम आदमी इन दिनो भय के माहोल मे जी रहा है। आये दिन बढती चोरी के कारण लोग अपने आप को असहाय महसुस करने लगे है वही आम आदमी का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है और साथ ही पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही करने के कारण आक्रोश भी बढता जा रहा है। ज्ञात रहे कि गत 11 मार्च को न्यौलखी बस स्टेेण्ड पर स्थित लगभग पाचं छः दुकानो के एक ही रात मे अज्ञात चोरो द्वारा ताले तोड़़ कर नगदी व सामान चोरी कर ली गयी थी। इस सम्बन्ध मे न्यौलखी बसं स्टेण्ड स्थित श्री सुरोलिया किरयाना स्टोर के संचालक शिम्भूदयाल पुत्र सांवरमल शर्मा ने स्थानीय पुलिस थाने मे परिवाद पेश कर उक्त चोरी की सूचना को दी थी वही परिवाद मे चार पाच अन्य दुकानो के ताले अज्ञात चोर द्वारा तोड़ने की जानकारी दी। मगर पुलिस द्वारा आजतक कोई ठोस कदम नही उठाने के कारण दुकानदारो मे आक्रोश व्यापत है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement