जगत जोशी
रावतसर । क्षैत्रिय विधायक द्रोपती मेघवाल ने विधानसभा मे प्रश्नकाल के दौरान पीलीबंगा क्षैत्र के बारानी रकबो का सवाल उठाया है। विधायक ने अपने सवाल मे सदन से पूछा कि विधानसभा क्षैत्र पीलीबंगा मे पचायत वार कुल कितना रकबा बारानी है तथा रकबा खसरो मे होने के कारण परस्पर काश्तकारो मे आये दिन खेत की सीमा को लेकर तनाव बना रहता है। क्या सरकार खसरो के रकबा को पत्थरगढी या किलाबंदी मे करने का विचार रखती है। इस पर सदन ने बताया कि पीलीबंगा विधानसभा क्षैत्र के ग्राम पचायत बड़ोपल मे 8715.065 हैक्टेयर व मानकथेड़ी मे 1363.265 हैक्टेयर कुल 10078.330 हैक्टेयर भूमी बरानी भूमी है। तथ उक्त दोनो पचायतो मे बड़े-बड़े खसरा नम्बर है उसमे काश्तकारो को भूमी आंवटित की गयी है। आवंटित भूमी की तरमीम नही की गयी। नक्शे मे तरमीम कर आवंटित रकबा अनुसार मौके पर निशानात कायम किये जाने के लिए जिला कलेक्टर हनुमानगढ को निर्देशित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे