इन्द्रा चौक की साफ-सफाई कर की सजावट
हनुमानगढ, 29 मार्च। सर्वभाट समाज महासभा नगर ईकाई हनुमानगढ द्वारा हिन्दू नववर्ष विक्रमी सम्वत् 2074 का शुभारंभ मंगलवार रात्रि को टाउन इन्द्रा चौक की साफ-सफाई कर व सजावट कर मनाया गया। इस अवसर पर भाट समाज
की युवा टीम ने नगर अध्यक्ष कुलदीप भाट की अगुवाई में इन्द्रा चौक की दीपमाला कर सजावट की गई तथा दीपोे से ही भारत माता का चित्र बनाया गया। इसके पश्चात तुलसीराम भाट व बलवंतराम भाट के नेतृत्व में समाज के लोगो ने चंग की थाप पर नववर्ष अभिनंदन गीत व भजन गाये गये तथा राहगीरों के तिलक लगाकर एंव पुष्पवर्षा कर नववर्ष की बधाई दी गई इस अवसर पर नगर महासचिव राजेन्द्र, नगर उपाध्यक्ष राजु भाट, नगर कोषाध्यक्ष विनोद भाट, वंशवाली के तहसील अध्यक्ष हेमराज गौड, महासचिव कृष्णलाल आदि ने सहयोग किया। इस
अवसर पर विक्रम प्रधान, नरेन्द्र फौजी, अजय भाट, श्याम भाट, सोनू कुमार, गंगाधर, ब्रजलाल, दयाशंकर, पवन भाट, सुनील भाट, भावानी भाट सहित सैकडो की संख्या में समाज के नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे