Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान को पहुँचाया प्रथम स्थान पर,खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत


हनुमानगढ़। 25 से 27 मार्च को हिसार के न्यु यशोदा पब्लिक स्कूल में समपन्न हुई तृतीया राष्ट्रीय रोलर टेनिस प्रतियोगिता में संस्कार इंटरनैशनल एकेडमी, हनुमानगढ़ जंक्शन के रोलर टेनिस खिलाडिय़ों ने विभिन्न आयु वर्ग में 17 स्वर्ण पदक व 6 रजत पदक जीतकर राजस्थान टीम को इस राष्ट्रीय प्रतियेागिता में प्रथम स्थान पर पहुचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। आज खिलाडिय़ों के विद्यालय में पहुचने पर विद्यालय प्रिंसीपल भावना मित्तल ने माला व मैडल पहनाकर बधाई देते हुए खिलाडिय़ों व कोच संजय सूर्यवंशी का जोरदार स्वागत किया। विद्यालय चैयरमैन सचिन गोदारा ने खिलाडिय़ों के इसी प्रकार राय , राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया। विद्यालय के 12 वर्ष आयु वर्ग में भावना, 15 वर्ष आयु वर्ग में रिषिका, 15 वर्ष बालक आयुवर्ग में समीर ने एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 15 वर्ष आयु वर्ग बालक में युगल स्पर्धा में कमलेश, अभिषेक, दिलप्रीत तथा ट्रिपल स्पर्धा में तनुराग, विश्वजीत, सिद्धार्थ, हेरिन, रॉयल, निलांशु ने स्वर्ण पदक व विशाल, अंकित, नवीन, साहिल, सचिन व निमृत ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार 18 वर्ष बालक आयु वर्ग में ट्रिपल स्पर्ध में इन्द्रजीत, साहिल खान, हाशिम खान, नितेश व हर्ष भादू ने स्वर्ण पदक जीतकर देश भर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में राजस्थान रोलर टेनिस टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement