हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत व श्री झूलेलाल मन्दिर सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 55 वें एक दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का आगाज प्रात: 9.15 बजे खैरथल से आए शहनाई कलाकारो की सुमधुर स्वर लहरीयों के बीच मन्दिर के गुबद पर सिंधी संस्कृति की लाल ध्वजा लहराकर व अखंड योत प्रजवलित कर प्रसाद वितरण के साथ किया गया। पंचायत अध्यक्ष रतनलाल वधनाणी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे दरबार सजाकर बहिराणा साहब की पवित्र योत प्रजवलित की जाऐगी, राजकोट गुजरात से पधारे कलाकार बाबु भाई, कासिम भाई सुफी कव्वाल भगवान झूलेलाल के निमित कलाम व कव्वालियां प्रस्तुत करेगें, परीक्षाओं के दृश्टिगत उक्त कार्यक्रम रात्रि के बजाए दिन में रखा गया है।
जो कि शाम तक चलेगा। शाम को पंजड़ा महाआरती व पल्लव की रस्म के बाद शहनाई धुनो पर विशाल छेज कार्यक्रम होगा। सभी श्रधालुओं के लिए रात्रि 8 बजे से विषाल भण्डारे का भी आयोजन होगा। देवप्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है भगवान झूलेलाल के लिए सुनहरी चोला व दुपटा तैयार किया गया है और मन्दिर को भव्य रूप् से सजाया गया है। इस मौके पर पंचायत सचिव हरिकृश्ण पोपटाणी उपाध्यक्ष मोहनलाल चन्दानी, सहसचिव सेवक राम बजाज कोशाध्यक्ष , पुरूषोतम लाल तथा मन्दिर समिति के किशनलाल ककुवाणी बहिराणा साहब सेवादारों के साथ उपस्थित थे। प्रस्तावित कार्यक्रमो के अनुसार श्रधालुओं की सुविधा के लिऐ षीतल पेयजल, दर्षन, प्रसाद वितरण, पंडाल, जूताघर, भण्डारा सेवा के लिए महिलाओं व पुरूशो की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
जो कि शाम तक चलेगा। शाम को पंजड़ा महाआरती व पल्लव की रस्म के बाद शहनाई धुनो पर विशाल छेज कार्यक्रम होगा। सभी श्रधालुओं के लिए रात्रि 8 बजे से विषाल भण्डारे का भी आयोजन होगा। देवप्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है भगवान झूलेलाल के लिए सुनहरी चोला व दुपटा तैयार किया गया है और मन्दिर को भव्य रूप् से सजाया गया है। इस मौके पर पंचायत सचिव हरिकृश्ण पोपटाणी उपाध्यक्ष मोहनलाल चन्दानी, सहसचिव सेवक राम बजाज कोशाध्यक्ष , पुरूषोतम लाल तथा मन्दिर समिति के किशनलाल ककुवाणी बहिराणा साहब सेवादारों के साथ उपस्थित थे। प्रस्तावित कार्यक्रमो के अनुसार श्रधालुओं की सुविधा के लिऐ षीतल पेयजल, दर्षन, प्रसाद वितरण, पंडाल, जूताघर, भण्डारा सेवा के लिए महिलाओं व पुरूशो की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे