सालमगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
10 दिनो में 6 बार हो चुके हमले
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़
जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आए दिन हमले की वारदात आ बढ़ती हुई नजर आ रही है विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विद्युत का बकाया वसूली के लिए जगह जगह ट्रांसफार्मर उतारने की प्रक्रिया जारी है वहीं जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं बुधवार को सालमगढ़ थाना क्षेत्र के अंबीरामा गांव सरकोट में ट्रांसफॉर्मर उतारने गए बिजली कर्मचारियों पर धार धार हथियार से हमला करने की कोशिश की गयी।बताया गया की मोके जमा कुछ लोगो ने बिच बचाव किया।जानकारी के अनुसार सालमगढ़ थाना क्षेत्र के अम्बीरामा में सरकोट गाँव के फीडर पर थ्री फेस विद्युत ट्रांसफॉर्मर उतारने गए तकनिकी कर्मचारी पर धारधार हथियार से हमला करने का प्रयास किया और धक्का मुक्की भी की।
तकनीकी कर्मचारी के जिला अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की आरोपी मुकेश पुत्र भेरूलाल मीणा निवासी मोरकुंचा ने तकनिकी कर्मचारी राजेश यादव को जान से मारने की धमकी दी वही जिला अध्यक्ष अभय राव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी को सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुरक्षा महुया नहीं कराई जाती है जिसके चलते आए दिन विद्युत तकनीकी कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं जिसके चलते तकनीकी कर्मचारियों में आक्रोश है अगर यही हाल रहा तो प्रदेश लेवल पर बात कर आंदोलन किया जाएगा
इधर सालमगढ़ थानाप्रभारी प्रभारी रतन सिंह से ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला हमारे पास दर्ज नहीं हुआ लेकिन WhatsApp के जरिए हमें सूचना मिली है तो नजदीकी चौकी निनोर में इसकी सूचना दे दी गई वह मौके पर हमारे जवान भेज दिए गए अगर इस प्रकार का मामला है तो विद्युत तकनीकी कर्मचारियों द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे