Advertisement

Advertisement

एएसपी ने किया थाने का निरीक्षण, दिए निर्देश एक माह में हो ठीक

जानकारी लेते एएसपी 

केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
स्थानीय पुलिस थाने का वार्षिक निरिक्षण करने बुधवार को पहुंचे श्री गंगानगर के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने मालखाना के उचित संधारण एंव निस्तारण सही न पाए जाने पर सम्बन्धित स्टाफ को एक माह में इसे सुधारने के निर्देश दिए । थाना में पहुंचने पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया । उन्होंने पुरे थाने का निरीक्षण के दौरान गार्ड एंव अन्य कार्यो में अच्छे प्रदर्शन पर कर्मचारियों को प्रशंशा पत्र देने की भी अनुशंषा की । लगभग चार घण्टे तक उन्होंने थाने का बारीकी से निरिक्षण करते हुए जनसहयोग से थाने का करवाए गए सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहयोगियों का आभार जताया । उन्होंने पुलिस द्वारा अभी अपनाइ गई नई प्रणाली सीसीटीएनएस को भी अपनाने का आह्वान किया । इस अवसर पर थाने में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए हाल ही में लगाए गए समर्सिबल पम्प का भी लोकार्पण किया । यहां पर उन्होंने अंतराष्ट्रीय सीमा की भी जानकारी ली । इस अवसर पर डीएसपी करनपुर सुनील के पंवार, थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया, सब इन्स्पेक्टर जीत राम सहित स्टाफ मौजूद रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement