सादुलपुर (ओमप्रकाश)। चेलाणाबास गांव निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसका छोटा भाई सुनील उर्फ घासीराम बेरोजगारी के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। शनिवार सुबह मोडावासी गांव निवासी यासीन खान ने सूचना देकर बताया कि मोडावासी गांव की रोही में तुहारे भाई का शव पड़ा हुआ है। जिस पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके भाई ने एल्ड्रीन पीकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे