सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा सादुलपुर के मंगल अस्पताल के ब्लड बैंक की कथित घोर अनियमितताओं तथा रक्त के दुरूपयोग प्रकरण के आरोप की जांच पर सन्देह व्यक्त करते हुए 28 मार्च को पुनः शिकायत की गई है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता कृष्णकुमार जांगिड़ ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर उक्त अस्पताल के ब्लड बैंक की तथ्यात्मक शिकायतें उच्चाधिकारियों के अलावा 30 जनवरी को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी की गई थी। दो माह के बाद इस के बारे में जांच के लिए चूरू के भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. रवि अग्रवाल तथा जिला औषध निरिक्षक चन्दप्रकाश शर्मा 28 मार्च को आए तथा बताया जा रहा है कि जिनको दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इससे पूर्व राजगढ़ के खण्ड अधिकारी डाॅ. हरकेश बुडानियां ने भी जांच की बताते हैं। ज्ञापन में आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस प्रकार से जांच की जा रही है, उससे लगता है कि गंभीर मामले को लीपापोती कर दबाया जा सकता है। वही कृणकुमार जागिड़ का आरोप है कि मंगल अस्पताल की संचालिका डाॅ. सरिता के पति डाॅ. मनमोहन गुप्ता राजगढ़ के राजकीय सामुदायिक केन्द्र के प्रभारी हैं, जो अपने पद तथा प्रभाव का दुरूपयोग कर मामले को रफा दफा करवा सकते हैं। पूर्व में भी उक्त अस्पताल तथा डाॅ. मनमोहन गुप्ता के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं, जो लम्बे समय से लम्बित हैं और आज तक कोई कार्यवाही नहीं होना इस बात को पुष्ट करता है कि डाॅ. गुप्ता ज्यों त्यों मामलों को दबवा रहे हैं। जांगिड़ ने पूरे प्रकरणो की श्किायतों को जयपुर की उच्चाधिकारी टीम से करवाए जाने तथा तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे