Advertisement

Advertisement

शिुशू मोक्ष भूमि पर अवैध कब्जो को हटाने की मांग पर उपखण्ड अधिकारी ने किया मोका मुआवना


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। माता मंडी के निकट स्थित शिशु मोक्ष भूमि का मामला पुनः गहराता नजर आ रहा है। दशकों से मृत शिशुओं को दफनाने के काम आने वाली भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों का नागरिकों ने विरोध करते हुए मंगलवार को मय दस्तावेजों के उपखण्ड अधिकारी को शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुभाषकुमार भड़िया शाम को ही मौके पर पहूंच गए, जिनके साथ पटवारी विनोदकुमार भी थे। वहां उपस्थित मोक्ष भूमि सुरक्षा समिति के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की एवं अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की। इस अवसर पर जगतसिंह, राजकुमार शर्मा, भीमसेन भार्गव, पूर्व पार्षद पुनमचन्द नाई, झुमरमल भार्गव, सुमेरसिंह राठौड़, बृजमोहन, हनुमान सैनी, देवीसिंह राठौड़, सन्तोष भार्गव, मनोज मीणा, गोपाल शर्मा, प्रमाद भार्गव आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। एसडीएम ने मौका निरिक्षण करते हुए अतिक्रमणों को देखा तथा पटवारी से भी जानकारी ली। पटवारी ने बताया कि राजस्व भूमि पर यह मोक्ष भूमि है तथा अतिक्रमण भी किए हुए है। इस पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने का मोके पर ही निर्देश दे दिया। उन्होने नागरिकों को भी आश्वस्त किया कि वह जन भावनाओं का सम्मान करते हैं एवं अतिक्रमियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही करेंगे, मगर इससे पूर्व पत्रावलियों तथा न्यायालय निर्णयों का भी अध्ययन किया जाना आवश्यक है। इस पर नागरिकों ने कहा कि बाकि कार्यवाही आप करते रहें, मगर हाल ही में रातो रात हुए कब्जों को तो हटवा सकते हैं, जो राजस्व भूमि में है। इस पर एसडीएम ने गुरूवार को कब्जे हटवाने का विश्वास दिलाते हुए नागरिकों का आश्वस्त किया तथा लोग भी संतुष्ट नजर आए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement