Advertisement

Advertisement

सुकन्या समृद्धि व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शिविर का आयोजन


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। भारतीय डाक विभाग की ओर से बुधवार को रड़वा गांव में सुकन्या समृद्धि योजना का शिविर लगाकर डाक मेले का आयोजन किया गया। योजना के तहत गांव की 10 र्वा तक की 34 बालिकाओं के खाते खोलकर पास बुक का वितरण किया गया। डाकघर निरिक्षक सुनिल कुमार ने योजना की जानकारी देते हूए कहा कि बेटियो की उच्च शिक्षा केरियर व विवाह के लिए योजना सर्वोत्म है तथा रड़वा गाॅव को चूरू जिले का तीसरा सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाॅव घोाित किया गया। शिविर में सरपंच फतेहसिंह डाक अधिक्षक पृथ्वीपाल व गाॅव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे। इसी क्रम में गांव हासियावास मे डाक मेले का आयोजन कर गांव में स्थित बचत खातों को प्रधानम़त्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया। कुल 228 खातों को इस योजना से जोड़कर हासियावास गाॅव सम्र्पूण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ग्राम घोाित किया। डाक निरिक्षक सुशिल कुमार चूरू ने इस मोके पर शाखा डाकपाल लम्बोर ब़ड़ी राममूर्ती सांगवान, हासियावास शाखा डाकपाल मुकेश कुमार को उनके उतकृट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement