कालोनी में आवंटित भूखंडाे का कब्जा दिलवाने की मांग उठी



हनुमानगढ़, । टाउन बरकत कालोनी में आवंटित भूखंडाे का कब्जा दिलवाने की मांग काे लेकर बुधवार काे पूर्व पार्षद दिवानचंद के नेतृत्व में भूखंड मालिको  ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर काे ज्ञापन  साैंपा।  भूखंड मालिको  ने बताया कि 12 जनवरी 2016 काे  नगरपरिषद आयुक्त काे ज्ञापन साैंपा गया था जिसकाे निराकरण व सतर्कता समिति में विचाररॉथ  ले लिया। इसके पश्चात समिति की बैठक  में हमें बुलाया गया। जिसमें हमें बताया गया कि नगरपरिषद इस संबंध में उप शासन सचिव सवायत शासन विभाग जयपुर काे आवंटित भूखंडाे को निरस्तीकरन के संबंध में पत्र भेजकर सूचित कर देगें आैर तीन माह तक इंतजार करने की बात कही  गयी। परन्तु इतना समय बीत जाने के पश्चात अभी तक नगरपरिषद अधिकारीयाें ने हमें उन भूखंडाें पर.कब्जा नही दिलवाया गया है आैर न ही उन कब्जाधारीयाें पर कोई कार्यवाही की गयी।भूखंड मालिको ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से भूखंडो का कब्जा दिलवाने की मांग की है। इसअवसर पर पूर्व पार्षद दीवानचंद, राहुल अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, ताराचंद, कन्हैयालाल, राजेश कुमार,मोलवी इमामदीन,बिस्मिला बानो ताराचंद
बांठिया आदि माैजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ