स्वास्तिक डाइग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारम्भ


हनुमानगढ़। टाउन जंक्शन रोड पर बतरा हॉस्पिटल के सामने स्थित स्वस्तिक डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ बुधवार को पुजा  अर्चना के साथ समारोह पूर्वक किया गया। सेंटर संचालक एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉ एस के अग्रवाल ने बताया कि नई व् उच्च क्वालिटी की मशीनों सहित सभी सुविधाओ से सुसज्जित यह सेंटर जंक्शन का प्रथम डाइग्नोस्टिक सेंटर है। इससे जंक्शन क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा।  उन्होंने बताया सेंटर पर  इको,डोपलर,सी टीस्केन, अल्ट्रासाउंड, रंगीन एक्सरे सहित सभी तरह की जांचे उचित कीमतों परकी जाएँगी। इस अवसर पर डॉ भगीरथ कासनिया,डॉ एस के हिसारिया,डॉ एस एस गेट,डॉ राजवीर स्वामी, डॉ राजीव मुंजाल,डॉ नरेश संकलेचा, सहित भरी संख्यामें चिकित्सक व् क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ