Advertisement

Advertisement

रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,संघर्ष समिति सदस्यो ने जिला कलेक्टर व डीएसपी काे सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़, ।  राेडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले लाेक परिवहन वाहन स्वामियाें काे गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग काे लेकर बुधवार काे राजस्थान राेडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति सदस्यो ने  जिला कलेक्टर व् डीएसपी काे ज्ञापन साैंपा। अधिकारियो से मिले प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रावतसर बसस्टैण्ड  की बुकिंग पर राजस्थान राेडवेज बुकिंग प्रभारी महावीर प्रसाद के साथ 10 मार्च काे लाेक परिवहन वाहन स्वामियाें व उनके लाये गये असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई थी जिसकी रिपार्ट रावतसर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी । परंतु अभी तक थाना प्रभारी द्वारा मुलजीमाें के खिलाफ काेई कार्यवाही नही की गई है आैर उन असामाजिक तत्वों द्वारा रावतसर बस सटैणड के अंदर गुण्डागर्दी  का माहाैल बनाकरलाेगाे में भय पैदा किया जा रहा है।  आैर बुकिंग प्रभारी काे डरा धमकाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।  प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगो  ने कहा कि लाेक परिवहन वाहन स्वामियाें द्वारा पहले भी काफी बार रोडवेज कर्मचारियों के साथ  मारपीट की गई है परंतु उन पर काेई कार्यवाही नही की जाती।  प्रतिनिधि मंडल नें 10 दिन के अंदर मारपीट के आराेपियाें काे गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई नही किये जाने की स्थिति में राजस्थान राेडवेज कर्मचारी संघ द्वारा  उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधि मंडल में एटक अध्यक्ष जीत सिंह, सीटू अध्यक्ष विक्रांत सहारन , सुरेश गाेदारा, नायबसिंह, सतवीर गोस्वामी, देवीलाल, राकेश, जसवंतसिंह, हरमिन्दर
सिंह,सुनील सहारन आदि माैजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement