Advertisement

Advertisement

पेशनर समाज की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा


सीकर। राजस्थान पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष मामराज सिंह चौधरी की अध्यक्षत में डाक बंगले में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों व पेंशनरों को 7वें वेतन आयोग का लाभ तत्काल देने, मेडिकल राशि दस हजार रूपये से बढ़ाकर बीस हजार रूपये करने, अधिकृत निजी चिकित्सालयों को पेंशनरों से निर्धारित दर शुल्क वसुल करने के लिए पाबंद करने, महंगाई पर रोक लगाने, नकली दवाओं के कारोबार को सख्ती से रोकने, सभी सर्किलों पर यातायात लाईट की समूचित व्यवस्था करवाने की मांग सरकार जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से की गई। बैठक में किशोर सिंह शेखावत, बद्री प्रसाद जांगिड़, औंकार सिंह, मोहन सिंह पिपराली, विद्याधर सिंह कटराथल आदि ने पेंशनरों की मांगों को लेकर आंदोलन करने का सुझाव दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement