हनुमानगढ,। जिले में खुदरा दवा विक्रताओं पर कार्यरत रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट महेश कुमार संख्या (10415), विनोद कुमार संख्या (17624), राकेश कुमार संख्या (18396), विनोद कुमार शर्मा संख्या(26057), राजन कुमार संख्या (26492), विनोद चौधरी संख्या (28151), सुखविन्द्र सिंह संख्या (29348), सुनील कुमार गोयल संख्या (33872), जितेन्द्र कुमार संख्या (34225), सुनील कुमार संख्या (35357), नरेन्द्र कुमार थोरी संख्या (36062), राजेश कुमार संख्या (38032) व संजीव कुमार संख्या (42223) का विभाग के निरीक्षणों के दौरान अपने कार्यस्थलों पर अनुपस्थित एवं नियमानुसार कार्य सम्पादन नहंीं करने के दोषी पाए जाने के उपरान्त रजिस्ट्रार राजस्थान फार्मेसी काउसिंल जयपुर द्वारा 3 माह से लेकर 12 माह की अलग-अलग अवधि के लिए 15 मार्च.2017 से निलम्बन किए गए है। सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि फार्मासिस्ट वर्तमान में जिले में जिस फर्म पर भी कार्यरत है। उन फर्मो को लाइसेंसिग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक हनुमानगढ द्वारा सूचित कर निर्देशित किया है कि नियोक्ता फर्मे 15 मार्च 2017 से नया फार्मासिस्ट नियुक्त कर औषधि विक्रय कार्य बंद कर तुरन्त आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरूद्ध नियमाुनसार कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे