Advertisement

Advertisement

दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोडऩा जरूरी- जिला कलक्टर ज्ञानाराम


दिव्यांग बच्चों के ‘बढ़ते कदम’ कार्यक्रम को सभी ने सराहा

श्रीगंगानगर। इतिहास गवाह है कि देश व प्रदेश के विकास में दिव्यांगों का भी अहम योगदान रहा है। इसलिए दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा बहुत जरूरी है। क्योंकि दिव्यांग समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन्हें भी उचित भागीदारी मिलनी चाहिए। इनके अधिकारों का सरंक्षण होना चाहिए। यह उक्त बातें रविवार को जुबिन स्पास्टिक होम एवं चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में जुबिन स्पैशल स्कूल (चक 7 ए छोटी, सहारणवाला, पदमपुर रोड़, श्रीगंगानगर) में आयोजित दिव्यांग बच्चों के ‘बढ़ते कदम’ कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीज्ञानाराम ने कहें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे हमारे समाज का एक हिस्सा हैं, जो अधिकार सामान्य बच्चों को है वही अधिकार इन बच्चों को भी है। दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और सम्मानित जीवन जीने में सहयोग करने की आवश्यकता है।

वहीं कार्यक्रम से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष जिला कलक्टर ज्ञानाराम, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी, पंजाब के पूर्व चिकित्सा मंत्री सुरजीतसिंह ज्याणी, पूर्व मंत्री कुंदनलाल मिगलानी, स्वामी ब्रह्वादेव, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दर्शन आहुजा, विनीता आहुजा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद दिव्यांग बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के बीच-बीच में अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों को बेहतर ओर शानदार प्रस्तुतियों के लिये सम्मानित भी किया।

दूसरी ओर जुबिन स्पास्टिक होम एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दर्शन आहूजा ने बताया कि ‘बढ़ते कदम’ कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के नाम रखा गया था ओर स्टेज एंकरिंग से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी। वहीं इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाये गये सामान की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी, जिसे कलेक्टर से लेकर आये हुए अतिथियों ने खूब सराहा। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी, विशेष अतिथि गीतकार स. संगदिल व पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी एवं पूर्व मंत्री कुंदनलाल मिगलानी व स्वामी ब्रह्मदेव (संस्थापक एवं संचालक श्री जगदम्बा अंधविद्यालय, श्रीगंगानगर) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ओर ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे बेहतर प्रयासों को सराहा। इस मौके पर ट्रस्ट की सचिव विनीता आहूजा, डायरेक्टर डॉ. हिमांशु आहूजा, सरंक्षक सुंदरलाल चावला, प्रिसिंपल आर रेवन्थ, वाइस प्रिंसीपल रणजीत मान, प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त शर्मा, तेजेन्द्रपालसिंह टिम्मा, विजय जिंदल, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, भाजपा नेता शिव स्वामी, गुरवीर बराड़, डॉ. प्रेम बजाज, सभापति अजय चांडक, यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल, कांग्रेसी नेता राजकुमार गौड़, राजकुमार कक्कड़, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, गजेन्द्र भाटी, दीपक डूंगा-बूंगा, सोनू अनेजा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement