Advertisement

Advertisement

कस्वां मार्किट में शोर्ट सर्किट से लगी आग,लाखो का समान स्वाहा,दमकल की फिर खली कमी


सादुलपुर(ओमप्रकाश) रेलवे स्टेशन के निकट स्थित कस्वां मार्केट में रविवार की शाम को अचानक आग लग गई। जिस कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शाम को करीब 6:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिस कारण भैंसली गांव के रमेश अग्रवाल की दुकान में लाखों रुपए का किराणे का सामान जलकर स्वाहा हो गया। यह शार्ट-सर्किट पहले किरण जनरल स्टोर पर हुआ बताया गया, मगर उस दुकानदार ने तत्काल तार को काट दिया और जब तक वह पड़ोसी दुकानदारों को आगाह करता, तब तक आग की लपटें शुरू हो गई थी। गनीमत की बात यह रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अग्निकांड स्थल के बगल में ही पेट्रोल पम्प है, मगर हालात काबू में ही रहे। हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य राजगढ़ थाने के उपनिरीक्षक गोपीराम व अन्य पुलिसकर्मी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए, मगर दमकल के अभाव में तथा बिजली कनेक्शन कट नहीं पाने की वजह से लोग सिर्फ मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का नाकाम प्रयास करते रहे। बिजली कट जाने के बाद नागरिकों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया मगर दमकल का अभाव एक बार फिर खला। यदि दमकल होती तो संभवत या नुकसान कम हो सकता था। लोगों ने पानी का टैंकर भी मंगवा लिया, पर वह कोई काम नहीं आ सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement