Advertisement

Function -ज्ञानदान ग्लोबल स्कुल की दोनों शाखाओं में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Advertisement


हनुमानगढ़। ज्ञानदान ग्लोबल स्कूल की दोनो शाखाओं का वार्षिकोत्सव कृति कलश नाम से ज्ञानदान ग्लोबल स्कूल अबोहर रोड़ हनुमानगढ़ में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शाम 5:30 बजे गणेश जी व मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रावलित कर की गई। इसके पश्चात मुय अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वामी, भाटिया आश्रम के संस्थापक प्रवीण भाटिया का ज्ञानदान संस्था समिति के अध्यक्ष गंगाजल मील, ज्ञानदान संस्था के उपाध्यक्ष जयमल राम मील, ज्ञानदान संस्था के सचिव सुरजाराम मील, जाट महासभा राजस्थान के अध्यक्ष राजाराम मील, भूतपूर्व सरपंच हजारीराम मील, डायरेक्टर कविता मील, प्रिसीपल एसएम सुलतान, प्रिंसीपल रीटा सैनी, कोर्डिनेटर जेके जसोलिया द्वारा किया गया। इसके पश्चात स्कूल की लडकियों कनिका, संजोत, नव्या, मोलिना, परनीज, अनुप्रीत द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के द्वारा की गई। इसके बाद प्रिंसीपल रीटा सैनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये परिचय दिया। कार्यक्रम में वैलकम डांस, वेजीटेबल डांस, चांद तारे वटरलाई डांस, एमजेएस, बर्थडे डांस, माईम एक्ट, कठपुतली डांस, लाईफ ऑफ गल्र्स, ऐभाई जरा देख के चलो, बार्बी डांस, पेट्रोटिक, कपल डांस, सेडो एक्ट, वाटर डांस, बाजीराव, फनी डांस, स्वछ भारत, दंबग, फैशन शो, भंगड़ा सहित लगभग 24 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वछ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओं की शिक्षा का संदेश दिया तथा राजस्थानी, पंजाबी, हिन्दी सहित भिन्न भिन्न प्रकार की सांस्कृतिक छटा का प्रदर्शन किया। इसी बीच प्रिंसीपल एसएम सुलतान ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम को मुय अतिथि भागीरथ शर्मा, विशिष्ट अतिथि मोहनलाल स्वामी, प्रवीण भाटिया, सुरजाराम मील, राजाराम मील, गंगाजल मील ने संबोधित करते हुये कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये बाों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कोडिनेटर जेके जसोलिया ने उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल डायरेक्टर कविता मील ने कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुये इस कार्यक्रम को ज्ञानदान स्कूल की ऊचाईयों का परिणाम बताया।

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement