Advertisement

Advertisement

कचरे पात्र बने शो पीस,सड़को पर बिखर रहा कचरा


दिलीप सेन की रिपोट 
प्रतापगढ़ ।अरनोद उपखण्ड के सालमगढ ग्राम पंचायत द्बारा डस्टबीन लगाये गए है लेकिन ग्राम पंचायत उनको लगाकर भूल गई डस्टबिन पुरे भरने के बाद भी खाली नहीं कराया जा रहा है व कचरा सड़को पर बीखरता हुवा नजर आ रहा हे वही कचरे के सड़ने से  बदबू भी आने लगी थी लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत का ध्यान नही जा रहा है वही सालमगढ बस स्टैंड से दलोट रोड पर स्थित डस्ट को आर्यवृत श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक चोधरी व राहुल माली, बाबू बैरागी, जितेंद्र प्रजापत, शिव नारायण बैरागी आदि ने मील कर उसको वहा से उटाकर खाली करवाया गया और भी गाव मे चार से पाच डस्ट बीन ऐसे ही पडे है उनकी ओर ध्यान नही जा रहा पंचायत का जब उनको कहा गया कि डिबे भर गये है उनको खाली कराओ तो उनका कहना है कि टेक्टर नही मिलने का बहाना बना कर पल्ले झाड़ दिया जाता हे

इनका कहना

ग्राम पंचायत द्वारा जगह-जगह  कचरा पात्र लगाए गए थे लेकिन कचरा पात्र भरने के कारण कचरा बिखर रहा है तो पंचायत द्वारा अतिशीघ्र संसाधन  जुटाकर कचरा पात्र खाली करा दिया जाएंगे प्रकाश मीणा  सरपंच ग्राम पंचायत सालमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement