श्रीगंगानगर 30 मार्च (राजेन्द्र गोयल)
तपोवन प्रन्यास द्वारा समाज में फ़ैल रहें नशे व कैंसर को लेकर अभियान शुरुवात की है।इसी क्रम में आज ग्राम-5 जी.जी, 20.जी.जी व ग्राम 21 जी.जी.(बुर्जवाली) तपोवन ने नशामुक्ति एवं स्टॉप कैंसर अभियान नागरिकों से बैठक की है।यह अभियान लगातार जारी रहेंगा और इस अभियान तहत टीम श्रीगंगानगर तहसील के हर गॉव,ढाणी,क़स्बा में जाकर अभियान को सफल रूप से संचालन करने के लिये टीमों का गठन करेगीं।
इस अभियान के जागरूकता कार्यक्रम में गॉव-5 जी.जी(सहारणा वाली),20 जी.जी. व गॉव-21जी.जी.(बुर्जवाली) में बैठक का आयोजन हुआ,जिसमे गॉव के ग्रामीण व महिलायों ने बड़ी तादाद में भाग लिया और अभियान को बहुत ही अच्छा निर्णय बताया।इस मौके पर प्रन्यास अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने नशे से होने वाली बीमारियों तथा दुष्प्रभावों के बारे में बताया।इस मुहिम की सफलता के लिये गॉव के नौजवानों की एक टीम का गठन किया गया। दौलतपुरा के महेश बुडानिया ने अपने विचारों को रखते हुये कहा की पंजाब से आने वाले दूषित पानी से होने वाली बीमारियों पर चिंता व्यक्त की और इसे भविष्य में होने वाली एक माहमारी का रूप ले रही है।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाने में तपोवन प्रन्यास के त्रिलोक निरानिया,राजेन्द्र गोयल,गॉव-20 जी.जी. के विजय सिंह,नाजर सिंह,विपिन सिंह,जशन सिंह, त्रिलोचन सिंह व गॉव-21जी.जी.(बुर्जवाली)के नवदीप कौर (सरपंच),रोशन अली,जसवीर सिंह,साहिल सिंह(उपसरपंच),मनजीत कौर,जोगेंद्र कौर,चमकौर सिंह,दलबीर सिंह का विशेष सहयोग रहा।
तपोवन प्रन्यास द्वारा दिनांक-02 अप्रैल को चक-5 जी (सहारणा वाली),3अप्रैल को गॉव-20 जी.जी.,5 अप्रैल को 21 जी.जी.(बुर्जवाली) में नि:शुल्क कैंसर जाँच का कैंप लगाया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे