Advertisement

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने रचा इतिहास,राजस्थान का नाम कर राज्य को किया गोरवान्वित

कुलदीप शर्मा 
राजस्थान/जयपुर । राजस्थान पुलिस ने अपनी क्षमता को दर्शाते हुए इतिहास रच दिया हैं  । वही अपनी अलग छवि के कारण प्रसिद्ध राजस्थान पुलिस ने खेल में भी अपना दाव आज साबित कर दिया हैं । गुवाहाटी , आसाम में 10 से 14 मार्च तक आयोजित 17 वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में इतिहास रचकर जयपुर लौटी विजेता राजस्थान पुलिस शूटिंग टीम ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में अति. महानिदेशक पुलिस, आम्र्ड बटालियन  ओ.पी. गल्होत्रा से मुलाकात कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी भेंट की। 

गल्होत्रा ने टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने, ऑवर ऑल स्टेट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने व व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक प्रसन्नता के साथ टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में आप और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु तैयारी करें, ताकि राजस्थान पुलिस एवं प्रदेश का भी गौरव बढे़।

राजस्थान पुलिस शूटिंग टीम ओवर ऑल द्वितीय बैस्ट स्टेट टीम रही 
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं मुख्य खेल अधिकारी ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि इस पांच दिवसीय 17 वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस ने ओवर ऑल स्टेट पुलिस में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा आयुक्तालय जयपुर के नरेश कुमार कानि. ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान पुलिस को गौरवान्वित किया है।

5वीं बटालियन, आरएसी के कमाण्डेन्ट डॉ. रवि ने बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास मे पहली बार राजस्थान पुलिस की शूटिंग टीम ओवर ऑल द्वितीय बैस्ट स्टेट टीम रही है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त कांस्टेबल हेतराम कार्बाइन शुटिंग में द्वितीय स्थान, कांस्टेबल श्री शिवराज 100 गज राइफल में छठा स्थान, कांस्टेबल  गुलाब सिंह ने 200 गज राइफल में 5वां स्थान एवं हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने 300 मीटर थ्री पोजिशन में छठा स्थान हासिल कर चैम्पियनशिप हासिल करने में अहम भूमिका अदा की।

उन्होंने बताया कि उक्त टीम को 5वीं बटालियन, आरएसी के डिप्टी कमाण्डेन्ट राम सिंह व टीम मैनेजर  श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में मोरिजा शूटिंग रेन्ज पर गहन अभ्यास करवाया गया, जिसके फलस्वरूप टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर राज. पुलिस का नाम रोशन किया।

राजस्थान पुलिस हमेशा ही विवादों में घिरी रही हैं लेकिन आज अचानक खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुलिस ने अपनी अलग छवि भी बना ली हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement