Good News -बेटी के नामकरण पर ग्रामीणों को दिया प्रतिभोत


मिर्जावालीमैर । गांव डबलीकलां मे जैन परिवार ने एक अनोखा सामाजिक बदलाव कर बेटी के नामकरण पर ग्रामीणो को प्रतिभोज देकर बेटी बचाओ का सन्देश दिया । निधि रिशी जैन के यहां पहला बच्चा पुत्री के रूप मे होने पर बेटी रिद्वी के नामकरण पर दादा विमल कुमार जैन ने ग्रामीणो को प्रतिभोज पर आमत्रित कर बेटी बचाओ का सन्देश दिया इस मौके पर दादी सन्तोष जैन बुआ सोनु फुफां धीरज व बुआ पारूल सहीत ग्रामीणो ने नामकरण की बधाई दी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ