आनंद कारज, सात फेरों व निकाह से संपन्न हुआ कार्यक्रम
गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया )स्थानीय गुरूद्वारा मेहताबगढ़ साहिब में रविवार को 13 कन्याओं का सामुहिक विवाह बड़े ही धुमधाम तरिके से संपन्न हुआ वहीं एक ही मंच पर हिन्दू, मुस्लिम व सिख समाज के जोड़ों को एक साथ देखकर हर किसी के मन में स्नेह व प्यार का भाव प्रकट हुआ । इससे एक दिन पहले शनिवार को जागो कार्यक्रम बड़े ही धुमधाम से आयोजित किया गया । गुरूघर के मुख्य सेवादार बीबी हरमीत कौर ने बताया कि सचखंडवासी संत बाबा अमृतपाल सिंह खालसा कि याद में यह सामाजिक कार्य किया जा रहा है । विजय सिंह पुनियां ने बताया कि इस सामुहिक विवाह में कन्याओं का उनके धर्म एंव रिति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया । इसमें आठ सिख कन्याओं का विवाह आनंद कारज के साथ तथा चार हिन्दू कन्याओं का विवाह सात फेरों से व एक मुस्लिम कन्या का निकाह नमाज अदा कर संपन्न करवाया गया । इस मौके पर अलग अलग जगहों से दुल्हे बारात लेकर व दुल्हनें पंहुची हुई थी । सभी जोड़ों कि विदाई गुरूघर से करवाई गई । पुनियां ने बताया कि सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप एक एक बैड, संदूक, अटैची, ज्युसर, चार कुर्सियां व मेज दिया गया । इस मौके पर काफी संख्या में लोग वर वधु को आशीर्वाद देने के पंहुचे हुए थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे