अब प्रदेश में रोटा वायरस इंजेक्सन की तेयारी पूर्ण
बच्चों में दस्त रोग प्रतिरक्षक में काम आएगा इंजेक्शन
राजस्थान/जयपुर । राजस्थान प्रदेश में रोटा वायरस इंजेक्सन को लेकर काफी पहले से तेयारिया शुरू हो चुकी थी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ 23 मार्च को बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन की खुराक पिलाकर प्रदेश में रोटा वायरस वैक्सीन अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही बच्चों में दस्त रोग प्रतिरक्षक यह टीका प्रदेश की राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी में शामिल हो जायेगा।
सभी तेयारिया हो चुकी पूर्ण
वहीं इस रोटा वेक्सिन को लेकर सम्पूर्ण तेयारी कर ली जा चुकी हैं । स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में रोटा वायरस वैक्सीन को टीकाकरण में शामिल करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। स्वास्थ्यर्कामिकों को इसका प्रशिक्षण देने के साथ ही सभी संबंधित वैक्सीन स्टोर में आवश्यक मात्रा में खुराक उपलब्ध करवा दी गयी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे