Hindi News -जिले में 6 उचित मुल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र हुए निलम्बित


श्रीगंगानगर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित 6 उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से गेहूं/केरोसीन अवैध रूप से उठाकर कालाबाजारी किये जाने के कारण उनके प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये है।
जिला रसद अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार राजेन्द्र मोहनलाल उचित मूल्य दुकानदार वार्ड न 25, आदर्श सह. उपभोक्ता भण्डार उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5, अम्बे ऑयल स्टोर उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 28, हरिश कुमार पुरूषोतम दास उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 20, नूतन सह. उपभोक्ता भण्डार उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 43 तथा नरेश कुमार पूर्ण चंद उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 42 का राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं आदेश 1976 के तहत प्राधीकार पत्र निलम्बित किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ