हनुमानगढ । आगनबाडी पाठशाला की नींव मजबूत करने हेतू सेक्टर सहजीपुरा एंव हनुमानगढ टाउन ;ग्रामीणद्ध का तीन दिवसीय बाल्यवस्था परिचर्चा एंव शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को टाउन ओवरब्रिज के नीचे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में समारोह पूर्वक समापन किया गया। शिविर में आगनबाडी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा आगनबाडी केन्द्रों में अध्यनरत विभिन्न आयु वर्ग 3, 4, 5 व 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए जारी की गई किताबों किलकारी, उमंग व तरंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक बच्चे के प्रगति पत्र भरने के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के विकास के लिए भावात्मक, रचनात्मक, बौद्विक, सामाजिक सवेगात्मक एंव शारीरिक विकास सम्बन्धी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आगनबाडी केन्द्रों को मस्ती की पाठशाला के अनुरूप् चलाने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्नालाल कडेला, विधालय प्रधानाध्यापिका नीलम अरोडा, महिला पर्यवेक्षक मधु महाजन, सन्तोष अरोडा, अरविन्द्रपाल कौर, जगदीश कौर आदि मौजूद थे। अंत में अतिथियों द्वारा आगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिस्त पत्र दिये गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे