Advertisement

Advertisement

Spinning meel Matter - बहुत हो चूका अब हक लेकर ही दम लेने के मूढ़ में दिखे मिल श्रमिक,कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की तेयारी शुरू


हनुमानगढ़। स्पिनिंग मील बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों ने शनिवार को मील गेट पर मील श्रमिकों की बैठक ली। बैठक में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता सौरभ राठोड़ ने कहा कि यह आंदोलन 246 मील
श्रमिकों के हकों की लड़ाई के लिए है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन बार-बार थोथे आश्वासन देकर मील के मजदूरों के हकों की अनदेखी कर रहा है। लेकिन अब हम जिला प्रशासन व राज्य सरकार के झांसों में नहीं आयेंगे ओर अपना हक लेकर रहेंगे। श्रमिक नेता भागीरथ डृडी व महावीरसिंह राठौड ने कहा
कि यह मील श्रमिकों के हक की अंतिम लड़ाई है। उन्होने उपस्थित सभी मील श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सोमवार कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपनी शक्ति प्रशासन को दिखाने का आह्वान किया। बैठक में रत्तीराम सहारण,
महावीर सिंह राठौड़, गुरतेज सिंह, महावीर सिंह जोखासर, बलवंत सिंह, मनीराम  वर्मा, राजेन्द्र सहारण आदि मौजूद रहे। विदित है कि मील श्रमिकों के समायोजन, वर्ष 2015-16 के बोनस का भुगतान करवाने, मील श्रमिकों के अन्य विभागों में समायोजित न होने तक मील का ले ऑफ बंद न करने और जिन  57 श्रमिकों को केजुअल मानकर इनकी समायोजन की प्रकिया को अन्य श्रमिको के साथ ही समायोजन  समायोजन की प्रकिया में शामिल करने  आदि मांगो को लेकर संघर्षरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement