Advertisement

Advertisement

Hindi News - ग्राम सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग


हनुमानगढ़। ग्राम सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर फतेहपुर के ग्रामीणों ने सरपंच प्रवीण कौशल के नेतृत्व में मंगलवार  जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।सरपंच परवीन कौशल ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर में ग्राम सेवक कैलाश भाटी के कारन पिछले 2 वर्षो से कोई विकास कार्य नही हुए है। ग्रामसेवक के विकास कार्यो में रूचि न लेने के कारन स्वछ भारत अभियान के विपरीत हमारे गावँ की गलियो में जगह जगह अतिक्रमण है और गावँ की गलिया गंदगी व् कीचड़ से भरी हुई  है जिसके कारन ग्रामवासियो को आवागमन व् विद्यार्थियों को स्कूल जाने में भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योकि गावँ में न तो नालिया बनी हुई है और न ही पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था।   उन्होंने बताया कि विकास कार्य न होने के बारे में काफी बार उच्च अधिकारियो को लिखित में अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गयी है। लिखित शिकायत करने के बाद अधिकारी गावँ में कई बार निरीक्षण करने तो आये परंतु बिना किसी पर कोई कार्यवाही किये वापिस चले गए। उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत की मीटिंग में सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि ग्रामसेवक कैलाश भाटी को जल्द ही फतेहपुर ग्रामपंचायत से हटाकर विकास कार्य शुरू नही करवाये गए तो गए तो ग्रामपंचायत  निर्वाचित सदस्य अपना त्यागपत्र सौंप देंगे। जिला कलक्टर ने जाँच करवाकर  समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह,शीना बेगम,सुखविंदर कौर,हरविंदर सिंह,दलवीर सिंह,दलबीर सिंह,कश्मीरा सिंह,मलकीत सिंह आदि मौजूद थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement