Advertisement

Advertisement

Hindi News,Crime News- बंदूक की नोक पर 6 लाख लुटने का मामला,एएसआई की भूमिका भी संदिग्ध,पीड़ित पक्ष मिला डीएसपी से


हनुमानगढ़। बन्दुक की नोक पर छः लाख रुपए लूटकर मारपीट करने का आरोप लगते हुए सुखवीर सिंह पुत्र मखन सिंह निवासी रुडी सिरसा ने परिवारजनों के साथ मंगलवार डीएसपी वीरेंद्र जाखड़ को ज्ञापन सौंप संगरिया थाना में दर्ज एफ आई आर संख्या 632 /16 में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही  कर न्याय दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 26 फरवरी को  सुखवीर सिंह  गाड़ी ख्ररीदने लिए छः लाख रुपए लेकर अपने दोस्तों कुलवीर,सुखवीर के साथ जंक्शन में गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करने वाले बलबीर सिंह पास
गए । गाड़ी गावँ में खड़ी होने का बताकर बलबीर तीनो को फतेहपुर में परमजीत कौर,बिंदु सिंह,मित्तो कौर के पास किसी घर में ले गया। थोड़ी देर में एक आल्टो गाड़ी में महेंद्र सिंह,मुख्तयार सिंह व पुलिस वर्दी में संगरिया थाना एएसआई सीताराम आ गए और आते ही महेंद्र सिंह व मुख्तयार सिंह ने  सुखवीर सिंह,कुलवीर,सुखवीर पर रिवाल्वर तान कर रुपयो वाला बैग छीन लिया और मारपीट करते हुए बैग व सुखवीर सिंह को आल्टो गाड़ी में डालकर संगरिया की तरफ चले गए। पीछा कर रहे कुलवीर व सुखवीर ने संगरिया  टूल नाके पर आरोपियों को रोक लिया जहा पर दोनों पक्षो में मारपीट भी हुई जो टूल नाके के सीसीटिवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गयी है। सुचना मिलने पर संगरिया चौकी कर्मी आये और सभी को थाने ले गये । थाना इंचार्ज के मौजूद न होने पर पीड़ितों ने  मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सारी घटना के बारे में जानकारी दी परन्तु उन्होंने हमारी बात को अनसुना करते हुए बिना हमारे रुपए वापिस दिलवाये हमे वहा से भगा दिया।डीएसपी से मिले सुखवीर सिंह,दर्शन सिंह,गुरविंदर सिंह,मखन सिंह,गुरदीप सिंह आदि ने मामले की जाँच कर छ लाख रुपए वापिस दिलवाने की मांग की है।


खबर से सम्बन्धित सुझाव और शिकायत आप हमे ईमेल कर सकते हैं patrika.xyz@gmail.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement