Hindi News - मुख व दन्त रोग जागरूकता अभियान के लिए निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन


हनुमानगढ़।राष्ट्रिय मुख्य स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग द्वारा जंक्शन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में मंगलवार को मुख व दन्त रोग जागरूकता अभियान के लिए निशुल्क जाँच शिवर लगाया गया। शिवर में दन्त चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश चौधरी व् दन्त हाइजिलिस्ट श्रीमती अंजू ने लोगो के दांतो की  जाँच कर उचित परामर्श दिया व् निशुल्क दवाये भी वितरित की गयी । चिकित्सको ने आमजन को साँस में बदबू,दांतो में कीड़ा लगना,स्वाद में परिवर्तन,खाना खाते या पानी पीते समय ठंडा या गर्म लगना मसूड़ो में सूजन आदि को हल्के से न लेते हुए तुरन्त चिकित्सीय जाँच करवाने का आह्वान किया। शिवर में लगभग 65 रोगियों की जाँच की गयी। गुरुद्वारा प्रधान सरदार इंद्र सिंह मक्कासर,बलकरण सिंह,मोहन सिंह पटवारी,ग्रंथी महेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह बाबु सिंह आदि  ने सहयोग किया और शिवर के लिए  चिकित्सको का आभार व्यक्त किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ