Ad Code

Recent Posts

Hindi News -प्रतिभाओं को दी पांच लाख रूपये की छात्रवृत्ति


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। डा.राजेन्द्र-उर्सुला जोशी ऐजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को मोहता महाविद्यालय में ५० प्रतिभावान छात्राओं को पांच लाख रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। प्रत्येक छात्रा को दस-दस हजार रूपये के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अविनाश जोशी ने बालिका शिक्षा विकास पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्राचार्य पीएस राठौड़ ने महावीरप्रसाद जोशी का मोहता संस्थाओं के विकास में सहयोग और योगदान पर प्रकाश डाला। मोहता संस्थाओं के सीईओ डा.पीसी तांबी तथा वैद्य रमाकांत शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जगदीशप्रसाद बैरासरिया ने ट्रस्ट की ओर से शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ