Advertisement

Advertisement

Hindi News -प्रदेश में सरसों और चना के समर्थन मूल्यों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची कांग्रेस,भाजपा सरकार को बताया जनविरोधी


हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक दिनांक 24 मार्च को जिलाध्यक्ष के.सी. बिष्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष के0सी0 बिष्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलैक्ट्रट पोर्च में धरणा दिया और नारे बाजी की और जिला कलक्टर को प्रदेश की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुये प्रदेश में सरसों व चना के समर्थन मूल्य की सरकारी खरीद की मांग की। के.सी. बिष्नोई ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को मजबुरी में अपनी फसलों को मजबुरी में ओने पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है। प्रकृति के मार के कारण इस बार सरसों की फसल पिछले वर्षो से कम हुई है। भार व भाव दोनो ही कम होने के कारण आर्थिक रूप से परेषान किसान के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। हनुमानगढ़ जिले में करीब 1 लाख 20 हजार हैक्टर में किसानों ने सरसों की बिजाई की है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द सरसों को समर्थन मुल्य पर खरीदने की मांग की है और यह भी कहा राजस्थान सरकार ने राय में चना की मात्र पाचं केन्द्रो पर चने को समर्थन मुल्य पर खरीदने की घोषणा की है। राय में किसान विरोधी चहरे को उजागर करती है कि किसानों की चने को खरीदने के लिए सरकारी केन्द्र खोलने के लिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की । बैठक की मुय अतिथि जिला सहप्रभारी कृष्णा पूनियां ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब मे कांग्रेस सरकार का गठन होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कार्यकर्ता को समान की आवष्यकता है हर कार्यकर्ता पदाधिकारी नही हो सकता। नेताओं को कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करना चाहिए। भाजपा सरकार पूर्णतया जनविरोधी हो चूकी है अब रबी के सीजन में किसानों की फसलों को सरकारी दर पर खरीदने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए सरकार को कोई चिंता नहीं है। पूरे प्रदेष में आज माहोल कांग्रेस के पक्ष में है। बैठक में पूनियां ने अपने खेल जीवन के प्रेरणा स्रोत संस्मरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साझा किये। बैठक का मंच संचालन जिलामहासचिव सुरेन्द्र गोंद ने किया। बैठक में पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, भूपेन्द्र चौधरी,प्रधान जयदेव भिडासरा,उपाध्यक्ष दयाराम जाखड़, महासचिव सुरेन्द्र गोंद, इषाक खान, जयपाल झोरड़, मनोज मूड, प्रदेषमहामंत्री मनीष धारणीया, कृष्ण नेहरा,राजेन्द्र चाचाण, श्रीराम बेनीवाल,बालचंद याणी, तरूण विजय, रणजीत दुहारीया, सुरेन्द्र दादरी, रामकुमार स्वामी, अमरसिह स्याग, सत्यनारायण जोषी, रामस्वरूप सैनी,प्रवक्ता अनिल भोबिया, शबनम गोदारा, डायरेक्टर सुषीला चौ., महिला जिलाध्यक्ष साधना व्यास, हंसराज वर्मा, कान्ता लाड़व, सचिव दीपक सहारण, गोरीषंकर नायक पुष्पेन्द्र बेनीवाल, पवन सौनी, कष्मीर सिह, भोला सिंह चटठा, सुमन औझा, राजेन्द्र मेघवाल, जितेन्द्र लोहरा, अजीत सिह धालीवाल, गुरसाहब सिह, धनपत वाल्मिकी, ब्लाक अध्यक्ष अषोक जैन, रामस्वरूप शर्मा, भवंर बुडानिया, सोहन ढिल्ल, मनोज सैनी, जगदीष राय टाडी, राजेष डोडा, मुकेष मिश्रा, रमेष कण्डा, एससी विभाग जिलाध्यक्ष जगदीष मेघवाल, हजारीलाल कण्डा, गंगाराम खटीक, न्याज मोहमद, उसनाक, राजेन्द्र मेघवाल, जगदीष सिह राठौड़, सुरजभान भोबिया, हेमराज गोदारा, जोतराम दुधवाल, मुल्खराम शर्मा, बलवंत मेघवाल,उदयपाल सारस्वत एडवोकेट, गोविंद नारायण, विक्की सैन, सुलतान भादू व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement