हनुमानगढ़। होली के पावन पर्व तीसरा फाग महोत्सव स्थानीय हिसारिया चौक में हिसारिया परिवार हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा रात्रि धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह रात्रि धमाल कार्यक्रम का आयोजन शेखावटी अचंल की इस परम्परा को जीवित रखने के लिये किया जा रहा है। फाग महोत्सव धमाल में भटनेर चंग पार्टी हनुमानगढ़ टाऊन व बाहर से आये कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर धमाले प्रस्तुत की गई। शनिवार को साझ ढलते ही फाल्गुन रसिये हिसारिया चौक में एकत्रित होने लगे और चंग की थाप पर थिरकते नजर आये । पांच बरस रो मेधुड़ो......चान्द चढयो गिगनार किरत्या ......फाल्गुन रसिये होली की विशेष पौशाक में विभिन्न धमालों पर थिरकते नजर आये। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, सभापति राजकुमार हिसारिया, नरेन्द्र खिलेरी, नौरंग लाल हिसारिया, दीनदयाल हिसारिया, इन्द्र कुमार हिसरिया, रमन, जयचन्द, किशन, विष्णू, ओम, अशोक, बजरंग, कैलाश, नरेन्द्र, रवि, दीनदयाल, निरोष, राजेश ,राजु सैनी आदि गणमान्य शहर के नागरीक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे