रिधि-सिद्धि टेलिकॉम का हुआ शुभारम्भ


हनुमानगढ़। जंक्शन बैनीवाल हॉस्पीटल के सामने रिद्धी सिद्धी टेलीकॉम का शुभारभ बुधवार को हुआ। इस मौके पर मुय अतिथि हरबंस लाल ने फीता काटकर टेलीकॉम का शुभारभ किया। रिद्धी सिद्धी टेलीकॉम के संचालक पुनीत चावला ने बताया कि हमारे प्रतिष्टान पर आई फोन, वीवो, एमआई, ओपो, सैमसंग, नोकिया, योनी, सोनी व अन्य कपनियों के मोबाईल एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेगे। उन्होने बताया कि इसके साथ साथ हर प्रकार के मोबाईल की एस्सेसरी भी मिलेगी। इस मौके पर बी.के. चावला, दीपक कुक्कड़, रमन नारंग, कामिल नागपाल, अंकुश कामरा, प्रतीक चावला, गौरव चावला, एचएल चावला व शहर के गणमान्य नागरीकमौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ