सादुलपुर (ओमप्रकाश)। घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने एवं जाति सूचक गालियां निकालने के आरोप में हमीरवास थानापुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह झाझडिय़ा ने बताया गांव भोजाण निवासी वीरभान ने गुरुवार को मामला दर्ज करवाकर बताया कि १२ मार्च की रात्रि को साढ़े दस बजे लगभग गांव का ही रामरतन एवं बलवान शराब पीकर उसके घर में घुस गए तथा जातिसूचक गालियां निकालने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी पत्नी सुमन व उसके साथ लाठियों से मारपीट की। शोरशराबा करने पर आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद उसकी पत्नी को उपचार के लिए सादुलपुर के राजकीय रैफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे चूरू रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे