सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सादुलपुर के लक्की थियेटर में हिन्द का नापाक को जवाब के रिलीजिंग के 36 वे दिन भी अपना वर्चस्व कायम रखते हुए बराबर चल रही है। वही गुरूवार को आशादेवी इन्टरनेशनल कालेज के छात्रो ने हिन्द का नापाक को जवाब फिल्म देखी। वही बराबर फिल्म के शौ हाउस फुल चल रहे है। वहीं सिने पे्रेमियो ने फिल्म देखकर बताया कि आज पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है तथा पूज्य हजूर गुरूजी ने यह फिल्म बनाकर आतंकवाद का खात्मा करने का अच्छा संदेश दिया है। वही देश भक्ति से ओतप्रोत हिन्द का नापाक को जवाब फिल्म बराबर अच्छा संदेश देते हुए 36 वे रोज भी अपना वर्चस्व कायम रखे रही। वही फिल्म मंे गुंरूवार को ब्लाॅक महराणा की साध-सगत ने छात्रो को फिल्म दिखाई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे