Advertisement

Advertisement

लोकसभा में उठा मायड़ भाषा की मान्यता का मुद्दा


राजस्थान/जयपुर । राजस्थान में प्रदेश भर में राजस्थानी भाषा मायड़ भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए काफी प्रयास चल रहे हैं । जयपुर के सांसद राम चरण बोहरा ने शुक्रवार को लोकसभा में गृह मंत्रालय की बजट अनुदान मांगों पर बोलते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान की मायड़ भाषा का संवैधानिक दर्जा दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के 8 करोड़ लोग पिछले कई दशकों से मायड़ भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलवाने के लिए प्रयासरत है।
सीताकांत महापात्र समिति ने भी मायड़/राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की अनुशंसा की है। राजस्थानी भाषा को कई अन्य देशों ने मान्यता प्रदान की हुई है। लेकिन राजस्थान में ऐसा अभी कुछ नहीं हुआ हैं । बोहरा ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा इस भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा तो करोड़ो लोगो की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकेगा। अगर राजस्थानी भाषा को मान्यता मिल जाती हैं तो वो उन करोड़ो लोगो के लिए सुखद अनुभव होगा जो पिछले काफी वर्षो से एस मसले को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement